माध्यमिक शिक्षक महासभा के अगुआ उमेश द्विवेदी बने सभापति दैवीय आपदा प्रबंध समिति,शिक्षकों मे हर्ष
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षक महासभा के अगुवा एवं सदस्य विधान परिषद शिक्षक खण्ड लखनऊ उमेश द्विवेदी को विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति का सभापति मनोनीत कर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। श्री द्विवेदी को सभापति/राज्य मंत्री का दर्जा मिलने की खबर सुनते ही माध्यमिक शिक्षक महासभा के पदाधिकारियों ने एक दूसरे का मुँह मिठा कराकर जश्न का इजहार किया। सोनभद्र जिले का नेतृत्व करने वाले जिलाध्यक्ष/ वाराणसी निर्वाचन खंड के प्रभारी उमाकांत मिश्र ने जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ खुशी का इजाहार करते हुए बधाई दी। श्री द्विवेदी को राज्य मंत्री का दर्जा मिलने पर प्रबंधक महासभा के जिलाध्यक्ष सुशील चौबे,शिक्षक महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष उमाकांत शुक्ल,महामंत्री मुस्तकीन अहमद,गिरिजेश चौबे,शिवम् दुबे, नरेन्द्र पाण्डेय,गणेश देव पाण्डेय,रविंद्र पाण्डेय,जयंत प्रसाद,शेष नाथ तिवारी,राम प्रकाश पाण्डेय,संतोष साहनी, रमाकांत कुशवाहा,आदि ने शुभकामनाये बधाई दिया है।