चिरईगांव के मोकलपुर में पीडीए जन पंचायत, शंखलाल माझी ने भाजपा पर बोला हमला
वाराणसी, 26 जून 2025
चिरईगांव विधानसभा क्षेत्र के ढाब इलाके में स्थित मोकलपुर गांव में गुरुवार को प्रगतिशील दलित गठबंधन (पीडीए) द्वारा जन पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शंखलाल माझी ने भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में मछुआरा समाज समेत अन्य वंचित वर्गों के हक-अधिकारों की पुरजोर वकालत करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला।
शंखलाल माझी ने कहा, “ढाब क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है। मेरा समाज सदियों से नदी, तालाब और पोखरों से जुड़ा रहा है। जब प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार होती थी, तब मछुआरा समाज को इन जल स्रोतों पर अधिकार मिला करता था। लेकिन आज भाजपा सरकार मछुआरों को धार्मिक भावनाओं में उलझा कर बेरोजगारी, अशिक्षा और नशाखोरी की खाई में धकेल रही है।”
उन्होंने सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा, “पीएम आवास, सीएम आवास, शौचालय और राशन कार्ड जैसी योजनाओं के बहाने मछुआरा समाज को मुख्यधारा से दूर किया जा रहा है।” माझी ने मंच से मछुआरा समाज से सवाल किया कि क्या वे “नदी-तालाब का पट्टा और ठेका” चाहते हैं या “पाँच किलो राशन और शौचालय जैसी योजनाएं”।
पूर्व मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी ही एकमात्र दल है जो इन वर्गों को मुख्यधारा में लाने और उन्हें सम्मान दिलाने का काम करती है।”
उन्होंने दावा किया कि समाजवादी सरकार ने ही मछुआरों, शिल्पकारों, कुम्हारों और अन्य वंचित वर्गों के लिए नदी-तालाब के पट्टे, आरक्षण जैसी योजनाओं को जमीन पर उतारा। अब समय आ गया है कि यह समाज समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर पीडीए की लड़ाई को और मज़बूती दे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए पीडीए की नीतियों के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, हीरा लाल मौर्य, मीडिया प्रभारी एडवोकेट संतोष यादव, रामबालक पटेल, दिलीप निषाद, जितेन्द्र निषाद, बनारसी निषाद, पनारू निषाद, आकाश मौर्य, रोहित निषाद, बद्री नारायण यादव, राजेश यादव नत्थू, भुल्लन निषाद, शोभनाथ यादव, और पिंटू निषाद आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षय कुमार बबलू प्रधान (अध्यक्ष, विधानसभा शिवपुर) ने की, जबकि संचालन नन्हे जायसवाल ने किया।