डीडीयू मंडल के डेहरी हेल्थ यूनिट पर उपलब्ध हुई एंबुलेंस सेवा
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू मंडल पूर्व मध्य रेल का पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल (डीडीयू मंडल) रेल कर्मियों व उनके परिजनों हेतु उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था एवं सुविधाओं को लेकर गंभीरता पूर्वक कार्य कर रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर के मिश्रा के नेतृत्व में मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा डेहरी हेल्थ यूनिट में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई है।
एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहने से डेहरी हेल्थ यूनिट पर इलाज हेतु आने वाले डेहरी ऑन सोन सहित मंडल के आसपास के अन्य रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत रेल कर्मियों व उनके परिजनों को विशेषकर आपात स्थिति में काफी सुविधा होगी।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट