“नमामि गंगे ने घाटों पर गंदगी करने वालों पर लगाया अंकुश”
“गंगा स्नान के दौरान साबुन शैम्पू के इस्तेमाल पर रोक”
“गायघाट से हनुमान गढ़ी घाट तक चला स्वच्छता अभियान”
गुरुवार को नमामि गंगे ने गायघाट से स्वच्छता अभियान का प्रारम्भ किया।श्रमदान करते हनुमान गढ़ी घाट तक गंगा के आंचल को मैला कर रहीं सामग्रियों को गंगा से दूर किया।कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर को अवगत कराकर घाटों पर कूड़े का उठान सुनिश्चित कराया।संस्था के सदस्यों ने गंगा तट पर गंदगी करने वालों पर अंकुश लगाया।स्नान के दौरान साबुन शैम्पू का प्रयोग करने से रोका।साथ ही पुनः ऐसा करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गयी।महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा रूढ़िवादी मान्यताओं को पूरा करने के कारण भी गंदगी व्याप्त है।श्रमदान के दौरान ही अन्य प्रांत के श्रद्धालु द्वारा अपने कपड़े को गंगा में विसर्जित करते देखा गया।स्वयंसेवक ने उस कपड़े को तुरंत गंगा से बाहर निकालकर कूड़ेदान में डाला।कहा कि हमारी संस्कृति हमे पर्यावरण के इन प्रमुख घटक नदीयों, वनस्पतियों आदि के संरक्षण की सिख देती हैं।न कि इनके वास्तविक स्वरूप को विकृत करने की।आयोजन में प्रमुख रूप से महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, शिवांगी पांडेय, जय विश्वकर्मा, रेनू आचार्य आदि रहीं।