तीन दिवसीय वार्षिक पुरस्कार उत्सव प्रोत्साहन का हुआ समापन।
एकाग्रता लक्ष्य और सही दिशा के सामंजस्य का परिणाम ही सफलता हैं_सीके पालित
वैसे तो प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती फिर भी यदि उचित समय पर उस प्रतिभा की मेहनत और लगन को सराहना मिल जाए तो सफलता के लिए उड़ान भरे नौनिहाल के हौसलो में उत्साह और उमंग की नई लहर भर जाती है तथा उनके सपनों को नए पंख लग जाते हैं यह उद्गार सनबीम मुगलसराय स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक पुरस्कार उत्सव 2021-22 के अंतिम दिन मौजूद सम्मानित अतिथियों ने रखें समारोह के तीसरे दिन कक्षा आठवीं से 11 तक के छात्रों को उनके शैक्षिक तथा शिक्षणेत्तर प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में राकेश कुमार रोशन, अपर मंडल रेल प्रबंधक,पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल व अशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू मंडल तथा संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक काशी हिंदू विश्वविद्यालय मेडिकल साइंस विभाग की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया तत्पश्चात छात्रों को सम्मानित किया गया तथा उनके समर्पण परिश्रम की प्रशंसा की गई प्रिंसिपल सीके पालिक व उप प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए एकाग्रता लक्ष्य और सही दिशा के सामंजस्य का परिणाम ही सफलता है विद्यालय के सेक्रेटरी श्री यदु राज कनोडिया डायरेक्टर श्वेता कनोडिया ने अपने संदेश में अपने छात्रों को बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की।छात्र छात्राओं ने गीतों के माध्यम से सुर साम्रागी भारत रत्न स्वर्गी लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य एवं डीन स्मृति खन्ना कोऑर्डिनेटर राजेश सिन्हा एवं पुरस्कृत छात्र छात्राएं अभिभावक सहित विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन उजमा फराज तथा सुप्रिया विश्वकर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन स्मृति खन्ना ने किया।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।