जबलपुर मंडल में एनआई के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
चन्दौली ब्यूरो/हाजीपुर ,जबलपुर मंडल में सरई ग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों के बीच नवनिर्मित दोहरीकृत रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने हेतु नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य किये जाने है । इस कारण पूर्व मध्य रेल की/ पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है –
*रद्द ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से):-*
1. 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13.04.22 एवं 16.04.22 को
2. 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14.04.22 एवं 19.04.22 को
3. 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17.04.22 को
4. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18.04.22 को
*मार्ग परिवर्तनः-*
1. दिनांक 13.04.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी ।
2. दिनांक 16.04.22 को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी ।
3. दिनांक 18.04.22 को मदार जं. से खुलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी ।
4. दिनांक 14.04.22 को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी ।
5. दिनांक 18.04.22 को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी ।