Friday, August 29, 2025

जबलपुर मंडल में एनआई के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

जबलपुर मंडल में एनआई के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

 

चन्दौली ब्यूरो/हाजीपुर ,जबलपुर मंडल में सरई ग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों के बीच नवनिर्मित दोहरीकृत रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने हेतु नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य किये जाने है । इस कारण पूर्व मध्य रेल की/ पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है –

 

*रद्द ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से):-*

 

1. 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13.04.22 एवं 16.04.22 को

 

2. 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14.04.22 एवं 19.04.22 को

 

3. 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17.04.22 को

 

4. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18.04.22 को

 

*मार्ग परिवर्तनः-*

 

1. दिनांक 13.04.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

2. दिनांक 16.04.22 को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

3. दिनांक 18.04.22 को मदार जं. से खुलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

4. दिनांक 14.04.22 को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

5. दिनांक 18.04.22 को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir