आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी संस्था शाखा हरिहरपुर में नीतू पटेल द्वारा प्रायोजित मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता के बीच रोहनिया थाना की महिला पुलिस की मौजूदगी रही।महिला पुलिस ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्प लाइन,महिला सुरक्षा से जुड़े मिशन की जानकारी दी गयी।महिलाओं की सुरक्षा के बाबत सरकारी फोन नम्बर भी बताया गया।इसके उपरांत मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागी ग्रामीण बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें प्रथम अंजना,द्वितीय आरती और तृतीय आंचल गौड़ रही।
संस्था की सचिव बीना सिंह ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए एवं हुनरमंद बनने की बात कही।
उक्त अवसर पर मौजूद रही सोनी झा,रिता देवी,अंकिता राय,नीतू पटेल,सीमा पटेल मीनू पटेल व अनेक ग्रामीण महिलाएं व बच्चियां।