Friday, August 29, 2025

मिशन शक्ति के दौरान महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

मिशन शक्ति के दौरान महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

रोहनिया- शासनादेश पर महिला मिशन शक्ति के तृतीय चरण के दौरान शनिवार को राजातालाब थाना पर प्रभारी रामआशीष राम की देखरेख में महिला हेल्पडेस्क का शुभारंभ हुआ।जिसके दौरान महिला हेल्प डेस्क प्रभारी स्वाति केसरवानी तथा थाना प्रभारी रामआशीष राम ने उपस्थित क्षेत्रीय महिलाओं तथा बच्चियों को उनके प्रति होने वाले अपराधों एवं समस्या के बारे में अवगत कराते हुए उनके सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक करते हुए कहा कि राजातालाब थाना परिसर में अब महिलाओ के सहायता के लिये हेल्पडेस्क बनाया गया है।जिसमें महिला अपने समस्याओं को लेकर बेहिचक आए और उनकी समस्या का निदान किया जाएगा।
इस दौरान ग्राम प्रधान रानी बाजार अनिल मोदनवाल, विजय पटेल, जियालाल,मोहम्मद रुस्तम अली, महिला आरक्षी सोनी दुबे ,अन्नू दुबे,किरण यादव, उप निरीक्षक हरकेश सहित रोहनिया थाना के उप निरीक्षक और सिपाही सहित क्षेत्र की महिलाये उपस्थित रही।

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir