पीड़ित एवं शोषितों का आवाज बनकर उठाएंगे समस्या: राकेश
– केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के डिप्टी चेयरमैन बने राकेश उपाध्याय
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जिले के शोषित, वंचित एवं पीड़ितो की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। प्रदेश के सभी सभी जिलों में कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। उक्त बातें उत्तर प्रदेश केन्द्रीय लोक शिकायत एवं जॉच संस्थान के चीफ सेक्रेट्री बतौर मुख्य अतिथि डा. बृजेश सिंह संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि नेशनल चेयरमैन गोपाल राय ने राकेश उपाध्याय के समाज के प्रति समर्पण एवं सेवाभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश केन्द्रीय लोक शिकायत एवं जॉच संस्थान का डिप्टी चेयरमैन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़े जिले में ब्लाक से लेकर जिला स्तर एवं मण्डल में सुयोग्य पदाधिकारियों का चयन कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। वहीं नवनियुक्त डिप्टी चेयरमैन राकेश उपाध्याय ने कहा शोषित एवं पीड़ितो की आवाज बनकर प्रदेश के सभी 75 जिलों एवं 18 मण्डलों में जाकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके उनकी हर सम्भव निदान करायेंगे। भ्रष्ट अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि वे अपने कार्यशैली में तत्काल सुधार लाकर योगी सरकार की मंशा के अनुरूप पीड़ितों के साथ न्याय करें। अन्यथा की स्थिति में केन्द्रीय लोक शिकायत एवं जॉच संस्थान भ्रष्ट अधिकारियों की जॉच कर उनके खिलाफ कार्रवाई कराया जाएगा। इस मौके पर मनोज दीक्षित, रामनरेश चौधरी, दिलीप चौरसिया, विक्की, ऋषभ, राहुल, आशीष आदि उपस्थित रहे।