वाराणसी : उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद , दिशा सोसाइटी, रस वर्सा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन वाराणसी की प्रसिद्ध डॉक्टर पूजा गुप्ता को उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा पूर्वांचल रत्न की उपाधि मिली पूजा गुप्ता मूल रूप से काशी की ही रहने वाली हैं और चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में वह कार्य कर रहे हैं पूजा गुप्ता का चिकित्सालय वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में है और कभी निसहाय हलोगों को भी अगर अगर आर्थिक रूप से दिक्कत होती है तो पूजा गुप्ता उन्हें अपने चिकित्सा के माध्यम से बिना पैसे के इलाज करती हैं समाज में अच्छे कार्य करने के कारण उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद ने इन्हें पूर्वांचल रत्न की उपाधि दी पूर्वांचल रत्न की उपाधि सिर्फ उन्हीं लोगों जिनका नाम पहले से नामित होता है या तो लिस्टिंग होती है, डाक्टर पूजा गुप्ता ने पूर्वांचल रत्न पाकर उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद रस वर्षा और दिशा सोसाइटी का आभार व्यक्त किया और खुशी से अभिभूत हैं,