ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन करवाना हमारा लक्ष्य-सौरभ कान्त
सोनभद्र,
उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन एंव युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने सदर ब्लॉक के राजपुर गांव में संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर पूरे जनपद भर के गांवों में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के साथ साथ हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर चर्चा की।श्री तिवारी ने कहा कि हमारे जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय की मंशा है कि जल्द से जल्द जनपद वासियों को वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित किया जाए साथ ही साथ गरीब परिवार के लोगों के निशुल्क इलाज हेतु ज्यादे से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाए।चुकी हमारा संगठन समाज के लिए लगातार कार्य रहा है,पिछले साल कोरोना काल मे हमारे संगठन युवक मंगल दल ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किया था।इस वर्ष कोरोना का कहर इस कदर रहा कि बहुत लोगों ने अपनो को खो दिया।इसलिये हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाकर हम अपने जनपद वासियों को सुरक्षित रखें।हमारा संगठन जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।जिला मंत्री ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि आज हमारे संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राजपुर,मड़रा,महुअरिया गांव में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया।उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें ये वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि विभिन्न सूत्रों के माध्यम से ये सुनने में आ रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बहुत जल्द आने वाली है जिसका असर बच्चों पर होगा।इसलिए बड़ों को वैक्सीन लगवाकर सेफ हो जाना है जिससे घर के बच्चे भी सुरक्षित हो जाये।श्री पटेल ने कहा कि हमारे संगठन के सभी ब्लॉक अध्यक्षो को निर्देशित कर दिया गया है कि वो गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें।
उक्त अवसर पर राजपुर पंचायत इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा,सेंधुरी ग्राम पंचायत अध्यक्ष संतपति मिश्रा,क्षेत्र पंचायत सदस्य विद्यासागर वर्मा,क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम,राजेश वर्मा,मनोज पटेल,प्रदीप गुप्ता,संतोष चौरसिया,सुदामा पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।