भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुर्जर के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर जिला जेल बंद विधायक नाहिद हसन से प्रतिनिधिमंडल मिला।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुर्जर के नेतृत्व में भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन का एक प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फरनगर जिला कारागार के अंदर बंद विधायक नाहिद हसन से मिलने पहुंचा। जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में नाहिद हसन जी से मिलकर लोगों को बहुत ही क्षोभ पहुंचा क्योंकि उनकी तबीयत खराब है और स्थिति भी अच्छी नहीं है। मुजफ्फरनगर जिला जेल से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए संजय गुर्जर ने कहा कि देश, संविधान व समाज को हर कीमत पर बचाना हमारे संगठन का असली मकसद है और हम इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अच्छे दिनों में तो सभी मिलते हैं लेकिन भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के लोग दुख के साथी हैं। उन्होंने कहा कि संविधान और समाज को हर कीमत पर बचाना हमारा मूल उद्देश्य है और इसकी रक्षा के लिए हम हर संभव प्रयास करने को तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि जेल के अंदर विधायक नाहिद हसन साहब की स्थिति ठीक नहीं है और जनप्रतिनिधियों को इस तरह से जेल में रखकर प्रताड़ित करना लोकतंत्र की मर्यादा के विपरीत है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और नाहिद हसन साहब को अविलंब रिहा किया जाना चाहिए । इस मामले में सरकार को गंभीर होना पड़ेगा और सोच विचार कर उन्हें छोड़ने के लिए निर्णय लेना होगा अन्यथा भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के लोग सरकार को उन्हें छोड़ने के लिए प्रयास करने को मजबूर कर देंगे। इस अवसर पर भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के प्रवक्ता सैयद मोहम्मद असलम, भारतीय किसान यूनियन सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुर्शीद आलम आहारवी, युसूफ अल्वी व अन्य तमाम साथी उपस्थित थे।
सैयद मोहम्मद असलम, प्रदेश प्रवक्ता ,भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन