Friday, August 29, 2025

रेल प्रबंधक के जनपद आते ही बाधित रेल पटरी के कार्यो में जुटे रेल कर्मी

*रेल प्रबंधक के जनपद आते ही बाधित रेल पटरी के कार्यो में जुटे रेल कर्मी*

ब्यूरो- नीरज कुमार जौनपुर

जौनपुर – जंक्शन के प्लेटफार्म 2 पर छपरा से सूरत जाने वाली 09046 ताप्ती गंगा स्पेशल ट्रेन का ईंजन पटरी पर उतरने की सूचना होते ही अपर मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल वाराणसी रवि के चतुर्वेदी जौनपुर जंक्शन पहुंच बाधित रेल पटरी को दुरुस्त कराने में जुटे, जिससे ट्रेनों का आवागमन सुचारु हो सके।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि हमारे रेल कर्मी बाधित रेल लाइन के कार्य में जुट गए हैं बहुत जल्द प्लेटफार्म 2 की ट्रैक लाइन पर अन्य ट्रेनों का आवागमन चालू होगा, और उन्होनें यह भी बताया कि इस घटना की सूचना पर रेल विभाग मंडल के आलाधिकारी जनपद जंक्शन बहुत जल्द पहुंच रहे हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir