अंतर जिला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
मुगलसराय ( चंदौली)
कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर क्षेत्र में बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर खेले गए मैच में प्रयागराज ने बनारस को 71 रनों से पराजित करते हुए विजेता ट्राफी अपने नाम की टॉस जीतकर पहले खेलते हुए प्रयागराज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज खुशबू पाठक 46 कात्यायनी पाठक 41 दीक्षा केसरवानी नाबाद अट्ठारह फलकनाज 10 और प्रतिमा गुप्ता 11 रिया चौबे नाबाद 5 रन बनाने में सफल रही। वही बनारस की ओर से गेंदबाजी में नीतू 12/3 प्रांजली 21/1 और विभा 33/1 विकेट लेने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस की टीम ने तेजी से शुरुआत करते हुए पहले 5 ओवर में 59 रन जोड़ दिए।
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से प्रयागराज ने वापसी करते हुए बनारस की पूरी टीम को 20 ओवर में 88 रनों पर समेट दिया। टीम की ओर से पूनम पाल ने सर्वाधिक 29 और रूबी 13 रन बना सकी। प्रयागराज की ओर से गेंदबाजी में एक बार फिर कप्तान तनु केसरवानी 16/3, फलक नाज 15/3, कात्यानी पाठक 16/2, रिया सोनकर 14/1 और आशी यादव 4/1 विकेट लेने में सफल रही। फाइनल मैच की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया ।
तनु केसरवानी प्रयागराज -ओमेन ऑफ द सीरीज
कात्यानी पाठक प्रयागराज- प्लेयर ऑफ द फाइनल
बेस्ट बैट्स ओमैन -दीक्षा केसरवानी प्रयागराज
बेस्ट बॉलर -तनु केसरवानी घोषित की गई।