कोलिया घाट मार्ग पर मिला युवक का शव,
घोरावल सोनभद्र- राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल थाना अन्तर्गत शनिवार को कोलिया घाट रिजुल कोरट मार्ग पर लोगों ने युवक का शव देखा तो भौचक्के हो गये। इसकी सूचना घोरावल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास करने लगी शिनाख्त हुई समरेश पाल पुत्र खिरोदन पाल उम्र लगभग 45वर्ष निवासी बरवाडीह चौकी नौडिहवा थाना गढवा सिगरौली मध्य प्रदेश के रूप में हुई । प्रभारी निरीक्षक से जानकारी हेतु सम्पर्क किया गया,पर फोन नहीं लगा।सी ओ घोरावल संजीव कटियार ने बताया कि परिजनों को सूचना हो गयी है । पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लीयर हो पायेगा। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही थी।