Friday, August 29, 2025

पूर्वांचल नव निर्माण मंच के स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन

पूर्वांचल नव निर्माण मंच के स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन

सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित तमाम प्रबुद्ध संगठनों के लोगों ने किया शिरकत

विशेष संवाददाता द्वारा

सोनभद्र। पूर्वांचल नव निर्माण मंच के पांचवें स्थापना दिवस पर मंच के लोगों नें छः दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया । समापन पर सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में बुद्धिजीवी, संभ्रांत नागरिक और मंच के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया ।
स्थापना दिवस समापन समारोह पर पहुंचे सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश दिवेदी नें कहा मंच जनहित की लड़ाई को मजबूती से लड़ता है । मंच के लोगों नें किसानों की लड़ाई को क्रान्तिकारी तरीके से लड़कर साबित कर दिया कि अधिकारों को पाने के लिए संघर्ष आवश्यक है। सोनभद्र टैक्स बार के अध्यक्ष उमापति पाण्डेय तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने मंच के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार की सराहना करते हुए कहा कि समाज को जागरुक होना चाहिए अपने अधिकारों की रक्षा के लिए । सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा सहित अविनाश शुक्ला, अमरनाथ तिवारी, अनिल दूबे जी ने भी अपने सकारात्मक विचार रखे ।
पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी सहित किसान मंच के सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में स्थापना दिवस महोत्सव में बदल गया । मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी तथा उपाध्याय गिरीश पाण्डेय ने आये हुए सभी का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के भरोसे तथा विश्वास के मिल रहे सहयोग के ही कारण हम मंच के लोग सामाजिक संघर्ष कर पा रहे हैं। इस मौके पर भारी संख्या में धर्म, संस्कृति और मंच के प्रति आस्था रखने वाले लोग मौजूद रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir