Friday, August 29, 2025

शासन के निर्देश पर सोता किनारे तटबंध निर्माण प्रारंभ*

 

*चिरईगांव/वाराणसी* स्थानीय विकास खण्ड के कुकुढा़ गांव के सामने सोता (गंगा की उपधारा )के पानी से उपजाऊ जमीन के कटान को रोकने के लिए तटबन्ध बनाये जाने का कार्य मंगलवार को प्रारम्भ हो गया।उक्त जानकारी देते हुए सोन, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कुकुढ़ा के निवासी एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. धर्मव्रत तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सोता किनारे तटबंध निर्माण कराने का अनुरोध किया था। शासन के निर्देश पर इस कार्य हेतु 346.70 लाख रुपए की परियोजना का इस्टीमेट तैयार कर प्रेषित की गयी जो राज्य बाढ़ नियंत्रण परिषद के स्थाई संचालन समिति की 59 वीं बैठक में अनुमोदित हो गयी। तटबंध के निर्माण हेतु बीते 4 मार्च को ही 280 लाख रुपए का टेंडर भी जारी हो गया। तटबंध निर्माण किये जाने वाले स्थलों का बीते बृहस्पतिवार को ही सोन, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, सहायक अभियन्ता, सुश्री सोनी, एवं कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने निरीक्षण भी किया था। मंगलवार को सम्बन्धित ठेकेदार पोकलेन मशीन व आवश्यक निर्माण सामग्री के साथ मौके पर पहुंचे और श्रमिकों से नापी करवा कर कार्य प्रारम्भ कर दिया।सोता के किनारे किसानों की उपजाऊ जमीन के कटान को रोकने के तटबंध निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir