Friday, August 29, 2025

23 मई को होगा मां शीतला का भव्य कलश यात्रा

23 मई को होगा मां शीतला का भव्य कलश यात्रा
वाराणसी : धर्म की नगरी आध्यात्मिक की नगरी कहे जाने वाली काशी यूं ही काशी नहीं कह जाती है कहीं ना कहीं यहां के लोग भक्ति में शराब और रहते हैं और कुछ ना कुछ भक्ति का कार्यक्रम हमेशा करते रहते हैं जिससे कि काशी की गरिमा बनी रहती है और लोग भक्ति में हमेशा रहते. ऐसा ही वाराणसी में रामा पूरा मां शीतला के मंदिर कलश यात्रा प्रारंभ होते हुए खिननयांवीर बाबा से खारी कुआं से होंते हुए गोदौलिया होते हुए बड़ी मां शीतला के दरबार के लिए प्रस्थान करेगी जिसमें 108 कलश 101 झंडा शहनाई डमरु बैंड ढोल आदि वाद्य यंत्रों के साथ माताएं बहने एवं भक्तगण नाचते गाते मां का जलाभिषेक करेंगे,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir