तालाब में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
थानांतर्गत आज सुबह लगभग 10:30 बजे दिन में 07 वर्षीय साहिल पुत्र संजय कुमार निवासी ग्राम बिसहार थाना करमा की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। परिजनो द्वारा निजी चिकित्सालय में इलाज हेतू लेजाया गया जहां चिकत्सको ने मृत घोषित कर दिया।कर्मा पुलिस द्वारा शव को कब्जा में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है उक्त आशय की जानकारी कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने दी है।