ब्लाक काग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कर्मा के अध्यक्ष वंशीधर पांडे अध्यक्षता में बैठक की गई जिसके मुख्य अतिथि नामवर सिंह कुशवाहा व जिला सचिव प्रभारी कर्मा मोहनलाल वियार रहे बैठक में 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की वाराणसी में होने वाले रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई ब्लॉक स्तरीय न्याय पंचायत स्तरीय कमेटी बनाई गई कार्यकर्ता समय से वाराणसी पहुंच सके।बिचार बिमर्श किया गया बैठक में मुख्य रूप से गुलाब तिवारी , रमाशंकर भारती आदित्य धर दुबे , शंकर पांडे, शिवा सराय भारती, राजेश भारती बाबूलाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामलाल भारती, कल्लू पाल व समस्त तिरंगा मन साथी उपस्थित रहे