राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संघठन ने पांच सूत्रीय मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन
सोनभद्र (विनोद मिश्र )
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के गोपी नाथ गिरी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में विभिन्न समस्याओं को लेकर बारह सुत्रीय मांग पत्र मुख्य मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पत्र में नेट वर्क की समस्याओं के चलते मनरेगा में उपस्थिति की व्यवस्था को पुरानी व्यवस्था को लागू करने, मनरेगा के कार्यो को पूर्ण होने के बाद भी समय से भुगतान न होने, मनरेगा के एक कार्यो का एक एफ, टी, ओ, बनाने, गाव के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि दिलाने, राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त से केयर टेकर, आँगनबाड़ी द्वारा स्टॉक रजिस्टर चेक न कराये जाने ,मनरेगा योजना में मोबाइल से हाजिरिपोर्ट दर्ज करने,मुख्यमंत्री द्वारा बैठकों में 5लाख रुपये स्वीकृति प्रदान करने के बाद भी अधिकार प्राप्त न होना, पंचायत सहायक का मानदेय न दिलाये जाने से संबंधित, आदि कार्यक्रम सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। उक्त अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मुन्ना मौर्य, नागेंद्र मौर्य,पवन सिंह, शिव नारायण, नथुनी सिंह, संगीता, आनन्द पटेल, रामआसरे, मीना देवी, बाल मुकुंद, अनिल यादव समेत दर्जनो प्रधान उपस्थित थे।