केकराही सेवा समिति संपर्क मार्ग अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसू
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
करमा ब्लॉक के अंतर्गत करमा में स्थित केकराही किशान सेवा समिति लिमिटेड संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है जिससे आवागमन में भारी दिक्कत होती है सैकड़ों गांव के किसान इसी राह से समिति तक खाद बीज आदि काम के लिए जाते है क्षेत्र के प्रतिनिधि लोग भी इसी मार्ग से समिति तक जाते है लेकिन लगता है इस मार्ग के बदहाली पर किसी की नजर नहीं पड़ी लोगो ने संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया है