Friday, August 29, 2025

मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

 

 

लोकतंत्र मे ही मिला, यह अनुपम उपहार

 

 

चन्दौली ब्यूरो / दुल्हीपुर, सेठ एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया | विद्यालय सदैव से ही समाज एवं राष्ट्र के विकास हेतु कृत संकल्प है इसी हेतु विद्यालय राष्ट्र उत्थान में हमेशा की भांति ही इस बार भी कटिबद्ध है और जनसामान्य को भी जागरूक करने का पुनीत कार्य कर रहा है | विद्यालय का आह्वाहन है –

लोकतंत्र मे ही मिला, यह अनुपम उपहार।

अपने मत से हम चुनें, अपनी ही सरकार।।

मतदान जागरूकता रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया |

 

यह रैली परमार कटरा से गुरुद्वारा जी.टी रोड मुगलसराय तक निकाली गई रैली के तहत विद्यालय के बच्चों ने शुभाष नगर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरुक करने का सराहनीय प्रयास किया |

 

विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार बजाज जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “मतदान” भारत में हर नागरिक को सबसे सर्वोपरि माना जाता है क्योंकि जो ताकत जनता के पास होती है वह ताकत सरकार के पास भी नहीं होती है। इसीलिए आम नागरिक को यह अंदाजा होना चाहिए कि मतदान कितना जरूरी है। गांव हो या शहर हो हर नागरिक को जागरूक होना चाहिए। अपने मतदान के लिए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी प्रगति में रुकावट आती है।

 

अगर हम सही प्रतिनिधित्व नहीं चुनेंगे तो देश की सरकार किसी गलत हाथों में चली जाएगी। इससे देश को भी नुकसान होगा और वहां रहने वाली जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए अपने अधिकार के, चलते हर नागरिक को अपनी सत्ता चुनने का अधिकार मिला हुआ है तो वह उसका पूर्णता लाभ उठाएं।“

इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न नारे लगाए जिनमे से कुछ क्रमश: थे घर-घर में सन्देश दो वोट दो वोट दो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है I

उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक कुमार बजाज, प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार बजाज, निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज, निदेशिका श्रीमति मंजु बुधिया,प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना,

उप प्रधानाचार्या श्री मति प्रियंका मुखर्जी एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir