Friday, August 29, 2025

बारिश न होने से सूख रही है धान की नर्सरी, भविष्य को लेकर चिंतित हैं किसान

बारिश न होने से सूख रही है धान की नर्सरी, भविष्य को लेकर चिंतित हैं किसान

-खेतो में लगे मिर्चो का बुरा हाल, किसान हैं परेशान

सोनभद्र

असाढ सावन के महिने में उड़ रही धूल किसान बेचैन किसान की मूल पूजी अनाज होती है। किसानों ने धान की नर्शरी डाल रखी है जो पानी के अभाव में सूख रही है वहीं खेतों में जो मिर्च के पौधे लगे हैं वो सूख रहे हैं। आगामी आमदनी को लेकर किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसानों के लिए सोचनीय विषय है कि जब बीज ही नहीं बचेगें तो रोपाई कैसे होगी, करमा क्षेत्र के बरिष्ठ किसान शिव प्रसाद यादव ने बताया कि बीज उन्ही का बचा है जिसके पास बोर है। शेष लगभग सुख गये हैं पिछले वर्ष 13 जुलाई को धान की रोपाई हो गयी थी। इस साल पानी के अभाव में कोई कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। वही बिनोद पाण्डेय करमा निवासी ने बताया कि हल्की सी बारिश एक दिन हुई तो मिर्च की रोपाई करा दिये लेकिन अब हालत नाजुक है। मिर्च सुख रहे हैं पिछले साल में एक जुलाई से टमाटर का बीज पड़ने लगा था। अभी कोई आसार नही दिख रहा है। वही करमा गाँव निवासी रामकेश कनौजिया ने भी बताया कि धान का बीज तो डाला हू लेकिन खेत के तरफ नही जाता हूं। देखने पर तकलीफ होता है यही स्थिति रही अन्य किसानों का बहुत नुकसान दिख रहा है। ऐसा लगता है। इन्द्र भगवान की बेरूखी किसानों पर भारी पड़ती दिख रही है!

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla ✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir