वाराणसी! लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर बम की सूचना पर मचा हड़कंप, सकते में आए यात्री
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बुधवार को हवाई अड्डे पर बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। हवाई अड्डा की सुरक्षा में जुड़े कर्मचारियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
मौके पर बम स्क्वायड को भी बुलाया गया। इसे देख यात्री भी सकते में आ गए। हालांकि यह मॉक ड्रिल ही था, जो एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए था।
वाराणसी हवाई अड्डे पर टर्मिनल बिल्डिंग में बम की सूचना प्राप्त होते ही, कंट्रोल रूम को यह सूचना कर्मचारियों ने दी। कुछ ही देर में बम स्क्वॉयड को मौके पर बुला लिया गया और यात्रियों को हटा दिया गया। सघन जांच के बाद वहां जांच की गई और बम स्क्वॉयड में उसको डिस्पोज कर दिया।
इस दौरान सीआईएसएफ, एएआई, बीसीएएस, एयरलाइन ऑपरेटरों, एएआई फायर, रियायतकर्ता, जीएचए और स्थानीय पुलिस मौजूद रहे इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस टीम के अफसरों की बैठक हुई बैठक कर मॉक ड्रिल का मूल्याकंन किया गया और सुझाव भी मांगे गए। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल,सीआई एस एफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार,शक्ति त्रिपाठी रंजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।