Friday, August 29, 2025

15साल से प्रयास के बावजूद नही बन रहा रोड रास्ता।

15साल से प्रयास के बावजूद नही बन रहा रोड रास्ता।

चन्दौली ब्यूरो/अलीनगर नियामताबाद ब्लॉक अंर्तगत ग्राम पंचायत अमोघपुर में पूजा पब्लिक स्कूल से काशीपुरा जाने वाले रोड का निर्माण नही हो रहा है। जिसके निर्माण हेतू स्मृतिशेष रघुवंश राम उर्फ मड़ी जी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी ने चन्दौली जिला प्रशासन सहित सांसद चन्दौली, विधायक पीडीडीयू नगर,विधायक सैय्यदराजा, पूर्व विधायक मनोज सिंह डबल्यू से भी निवेदन किया था, सब ने यह सुनिश्चित किया था की आपके घर को जाने वाला रोड बन जायेगा लेकिन आज तक नही बना और अब सेनानी भी नही रहे। जिनका विगत वर्ष में निधन हो गया है। रास्ते के निर्माण हेतू पूर्व विधायक ने अमोघपुर में सेनानी के आवास पर जन चौपाल कर रास्ते के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही किया था लेकिन आज तक नही हुआ।

 

स्वतन्त्रता सेनानी के पुत्रों द्वारा पुनः प्रयास किया जा रहा है कि रास्ते का निर्माण हो सके, जिस हेतू वर्तमान विधायक पीडीडीयू नगर, उपजिलाधिकारी डीडीयू, खण्ड विकास अधिकारी नियमताबाद, ब्लॉक प्रमुख नियामताबाद, चेयरमैन, नगर पालिका परिषद,डीडीयू ,ग्राम प्रधान अमोघपुर को भी अवगत कराया गया है।

 

सभी को अवगत कराने के बाद भी आज तक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ। आस पड़ोस के लोग पानी भरे हुए रास्ते से जानें को मजबूर हैं। पानी भरे रास्ते में आए दिन सर्प,बिक्षु निकलते रहते हैं। हर वक्त डर बना रहता है, सूर्य अस्त होते ही आस पास के लोग अपने घरों में बैठ जाते हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir