इलेक्ट्रिक ठेकेदार को सवा इक्कीस तोप की सलामी
ये तस्वीर गोदौलिया स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल के ठीक नीचे की है और जरा इस लैंप पोस्ट को गौर से देखिये कि, कितने सूक्ष्म कारीगिरी से यह लैंप पोस्ट लगाया गया है जो सड़क पर रौशनी देने की बजाये छज्जे के अंदर दीवारों को रौशन करने के लिये लगाया गया है।
देखा जाये तो गोदौलिया चौराहा वाराणसी की शान है जिसका उल्लेख सर्वत्र क्यों कि, इस चौराहे का जिक्र आये बनारस की हर कहानी अधूरी है। जिसकी वजह है इस चौराहे का शहर के मध्य में होना जहां से दिन भर अधिकारियों और नेताओं का आवागमन होता है किन्तु किसी की नजर इस बात पर नही गई कि, कैसे राजकीय (राष्ट्रीय) कोष की बर्बादी की गई है और निरंतर विद्युत की खपत कर राजस्व का नुकसान किया जा रहा है।
आज जब मैं उधर से गुजर रहा था तो सहसा मेरी इस दुर्लभ कारगुजारी पर नजर पड़ी तो मैं भी उस इलेक्ट्रिक के ठेकेदार के इस विलक्षण प्रतिभा की दाद दिये बिना नही रह पाया और मोबाइल से दो-चार फोटो ये सोंच कर खींच ली कि, शायद उस इलेक्ट्रिक के ठेकेदार को उसकी इस कलाकृति के लिये उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में चला गया तो कम से कम मेरे पास उसके इस दुर्लभ कलाकृति की तस्वीर तो रहेगी
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट