विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस का आरा स्टेशन पर ठहराव
चन्दौली ब्यूरो/हाजीपुर, यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 11.जून.22 के प्रभाव से गाड़ी संख्या 12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) का प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए आरा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है । इससे आरा एवं उसके आस-पास के लोगों कोे नई दिल्ली और जम्मू की ओर जाने/आने में सुविधा होगी ।
गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस 17.37 बजे आरा पहुंचेगी और 17.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 01.25 बजे आरा पहुंचेगी और 01.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
इसी तरह गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) 08.10 बजे आरा पहुंचेगी और 08.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) 19.25 बजे आरा पहुंचेगी और 19.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।