Friday, August 29, 2025

पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत आयोजित हुआ पशु आरोग्य मेला *(मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार सिंह)*

  1. पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत आयोजित हुआ पशु आरोग्य मेला

*(मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार सिंह)*
सोनभद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन विकासखंड करमा के अंतर्गत ग्राम नागनार हरैया में आयोजित किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि चंन्द्रकेशर मौर्य गौ पूजन करके शुभारंभ किया गया।
शिविर का संचालन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ए एन सिंह द्वारा किया गया। शिविर में आए हुए कुल लगभग 1800 पशुओं को निशुल्क चिकित्सा करते हुए दवा वितरित की गई।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
डॉ ए के मिश्रा , उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह सदर सोनभद्र, पशु चिकित्सा अधिकारी सुकृत डॉ दिलीप कुमार सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी करमा डॉ आनन्द कुमार, पशु चिकित्सक एम्बुलेंस 1962 डॉ शिवशंकर , पशु धन प्रसार अधिकारी केकराही प्रदीप कुमार सिंह ,द्वारा पशुओं में होने वाली
विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में
विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। डॉक्टर
दिलीप कुमार सिंह द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य और
टीकाकरण के बारे मेंभी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षित पैरावेट, रवि कान्त सिंह, सुनील कुमार, अजय कुमार सिंह,राजेश यादव राहुल कुमार, कृष्णा सिंह ,के द्वारा सहयोग किया गया। पशु पालक के रूप में विजय बहादुर ,राज कुमार दीपक अमरावती,रीता देवी,आदि लोग उपस्थित रहे रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir