Friday, August 29, 2025

जिलाधिकारी महोदय वाराणसी# मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय वाराणसी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पिंडरा,

धन्यवाद विधायक कैलाश सोनकर जी !!
जिलाधिकारी महोदय वाराणसी# मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय वाराणसी, #प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पिंडरा,
श्रेय मिले या ना मिले, अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें।
आशा चाहे कितनी भी कम हो, निराशा से बेहतर होती है।
#अनवरत समाज के लिए अपने नैतिक जिम्मेदारीयों , मूल्यों एवं दायित्वों को हमेशा निष्ठा पूर्वक निभाते रहेगें।
# आज गांव में निशुल्क जांच की व्यवस्था श्री साईं नारायण सेवा संस्थान एवं पिंडरा प्रभारी चिकित्साधिकारी हरीश चंद्र मौर्या जी के सहयोग से हुआ ,
जानकार बड़ी हैरानी होती है ग्रामीण क्षेत्र अभी लोग कोवीड महामारी की स्थिति की भयावता को समझ नहीं पा रहे है , टेस्ट कराने से डर रहे हैं !!
# ध्यान देने योग्य बात है कि कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है फिर भी लोग समझ नहीं रहे हैं हम सबको मिलकर इस कोराना महामारी से लड़ना होगा यह किसी एक के बस की बात नहीं है , लोगो को जागरूक करने एवं समझाने के बाद कोराना के नियमों का पालन करते हुए गांव के सभी बड़े बुजुर्ग महिलाएं तथा बच्चे जागरूकता अभियान के तहत कोविद नियमों का पालन करते हुए जांच करवाया गया। जिसमे लगभग 100 से अधिक लोगों का निशुल्क कोराना जांच का लाभ लिए
आप सभी के सहयोग का आकांक्षी
हिमांशु पांडेय
समाजसेवी एवं अध्यक्ष
श्री साईं नारायण सेवा संस्थान ट्रस्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir