Friday, August 29, 2025

धारदार हथियार के हमले से महिला गम्भीर।

धारदार हथियार के हमले से महिला गम्भीर।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बेलवनिया में एक व्यक्ति ने एक महिला पर धारदार हथियार से गले पर हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। क्षेत्र के बेलवनिया गांव की रहने वाली गुड्डी (35) पत्नी जगदीश पर धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहाँ से भी रेफर कर दिया गया जिसका बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार चल रहा है। घटना शनिवार की भोर की बताई जा रही है।
इस मामले में धीरेंद्र पुत्र पन्नालाल ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि उसके घर के बगल में उसके चचेरे चाचा जगदीश का घर है। शनिवार की भोर में चाची गुड्डी को मनोज जो कि रावर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर का रहने वाला है। मनोज का ननिहाल गांव में ही है। मनोज ने घर से कुछ दूरी पर स्थित पीपल के पेड़ के पास चाची को बुलाया। पीपल के पेड़ के पास उन दोनों में कुछ अनबन हुई। गुस्से में आकर मनोज ने चाची गुड्डी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसके गले और शरीर के कुछ अन्य भागों में गंभीर चोट आई, वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने उसे एंबुलेंस की सहायता से घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गुड्डी को रेफर कर दिया गया। स्थिति गंभीर देखकर बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां पर उपचार चल रहा है। इस मामले में कोतवाली निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि बेलवनिया गांव की गुड्डी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया है जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी है उसका उपचार वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बेलवनिया के रहने वाले धीरेंद्र की तहरीर पर मामले में आरोपित मनोज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir