पौधरोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सोनभद्र,
युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के द्वारा बुधवार को करमा ब्लाक के सिरसिया ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव कुशाही मे सामाजिक वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित व ग्राम प्रधान राधेश्याम पटेल ने अनार का पौधा लगते हुए संयुक्त रूप से बताया कि पौधा हमे आक्सीजन के साथ साथ फल भी देता हैं।फिर भी लोग पौधरोपण करना मुनासिब नहीं समझते हैं।बिना वृक्ष का पृथ्वी का भी श्रृंगार अधूरा है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यदि यही रवैया बनी रही तो आगे और भी भयावह स्थिति हो सकती है।जैसा कि आज कोरोना माहमारी में आक्सीजन मिल पाना मुश्किल हो गया है। अब इसके लिए भारत देश के प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए।और खुद जागरूकता का परिचय देते हुए अन्य लोगो को भी वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में समझाना चाहिए। वही पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश पटेल व सामाजिक कार्यकर्ता श्री जिलाजित पटेल ने बताया कि युवक मंगल दल के बैनर तले प्रत्येक वर्ष जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में युवा वृक्षारोपण अभियान चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बीस बीस पौधों का पौधरोपण करवाया जाएगा और उसके संरक्षण के लिए स्वास्थ्य बीमा की भी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत अध्यक्ष को दिया जाएगा जिससे कि पौधों का देखभाल सही ढंग से हो सके जनपद भर में युवक मंगल दल द्वारा लगे पौधों पर युवा वृक्षारोपण अभियान का स्टीकर भी लगाया जाएगा और इसकी रिपोर्टिंग जिलाधिकारी कार्यालय व डी एफ ओ कार्यालय उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर नागेश्वर पटेल,कोमल पटेल, विवेक पटेल,गोविंद, भाईलाल श्यामसुंदर,अरविन्द, ह्रदय नारायण, मनोज इत्यादि लोग उपस्थित रहे।