Friday, August 29, 2025

जब राजातालाब पुलिस का मिल रहा कंधा तो भला क्यों न चले ऑटो स्टैंड का अवैध धंधा

जब राजातालाब पुलिस का मिल रहा कंधा तो भला क्यों न चले ऑटो स्टैंड का अवैध धंधा

आशीष मोदनवाल पत्रकार की कलम से✍️

वाराणसी (राजातालाब): – नेशनल हाईवे पर स्थित राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे इस समय अवैध ऑटो स्टैंड का कारोबार खूब फल फूल रहा है यह अवैध स्टैंड कई माह से मुसीबत बना हुआ है यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस की लापरवाही की वजह से यहां लोगों को रोज जाम से जुझना पड़ता है ऑटो ड्राइवर ऑटो को अवैध स्टैंड पर खड़ा तो करते ही हैं साथ बीच सड़क चौराहे पर भी खड़ा करते हैं कुछ रास्ते में खड़े होकर सवारियां भरते हैं ये राजातालाब थाने की मिली भगत से ऑटो स्टैंड की कमाई फल फूल रहा है आधी सड़क पर ऑटो चालकों का कब्जा होने की वजह से राजातालाब बाजार मुख्य सड़क से जंसा,जख्नीय मोहनसराय, मिर्जामुराद की ओर जाने वाली सड़क पर रोज घंटों जाम लगता है स्थानीय निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता प्रीति मोदनवाल पत्नी आशीष मोदनवाल ने बताया कि ओवरब्रिज के नीचे अवैध रूप से खड़े होने वाले ऑटो स्टैंड की वजह से राहगीरों को दिक्कत होती है सड़कों पर ही ऑटो खड़े करते हैं रास्ता ब्लॉक होने से जाम लगने लगता है इसके बाद ऑटो ड्राइवर सड़क से तब तक नहीं हटते हैं जब तक उन्हें सवारी नहीं मिलती है अगर कोई इसको लेकर विरोध करता तो ड्राइवर एकजुट होकर लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं बोलते हैं कि थाने पर बात हो चुकी है कुछ नहीं होगा लेकिन जाम के हालात जस के तश रहता है स्थानी लोगों का कहना है कि सड़क पर अवैध रूप से खड़े ऑटो एवं बड़े वाहनों घुसने से जाम लगने से लोग परेशान रहते हैं पुलिस विभाग जाम की वजह व्यापारियों को बता कर व्यापारियों को परेशान करती है और अपने वर्दी का रंग रूप देखकर गलत शब्दों का उपयोग करती है संबंधित विभाग को इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए अब देखना है की जिम्मेदार कब जनता की परेशानियों को दूर करता है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir