युवा व्यवसाई राहुल जायसवाल ने किया रक्त दान।
रक्तदान_महादान
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,कुछ दिन पूर्व सोशल एक्टिविस्ट सरदार सतनाम सिंह का एक पोस्ट मैंने देखा और पढ़ा, जिसमे नगर के युवा समाजसेवी मित्र व भाई रोहित_सचदेवा जो की पिछले काफी समय से परेशान है, दरअसल उनकी माता जी को अत्यंत गंभीर बीमारी ब्लड कैंसर है ।
जिसमें की शरीर में खून बनना बन्द हो जाता है, जिसकी वजह से प्रत्येक हफ्ते एक यूनिट ब्लड और प्लेटलेट्स कि आवश्यकता होती, पिछले काफी महीनों से वह वाराणसी स्थित Homi Bhabha Cancer Hospital में इलाज करवा रहे है और हर हफ्ते किसी न किसी भगवान के बन्दे ने उनकी सहायता की और इसी तरह अपने परेशानी का निदान निकाल रहे है, परन्तु बात एक, दो बार की नहीं है, बात हर हफ्ते की है, बात रक्त और प्लेटलेट्स की है ।
अतः आप सभी से निवेदन है अपना बहुमूल्य और अमूल्य रक्त, प्लेटलेट्स का योगदान कर किसी की जान बचाने में मदद करें ।
आज उसी क्रम में राहुल जायसवाल और राहुल सत्यनारायण जायसवाल ने भी अपना रक्तदान किया मैं आशा करता हूं आप भी इस दुःख की घड़ी में साथ देंगे और आगे भी देते रहेंगे, मेरे नगर में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्त और प्लेटलेट्स के अभाव में न हो, ऐसा संकल्प हम लेते है और भी लीजिये।
चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट।