Friday, August 29, 2025

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर नृशंस हत्या

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर नृशंस हत्या।

थरियांव/फतेहपुर
बीती रात थरियांव थाना क्षेत्र के अतरहा गाँव निवासी एक ब्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर नृशंस हत्या कर दिया। और शव को पास के एक तालाब में फेंक दिया।
पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शव को तालाब के अंदर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
म्रतक की हत्या का सही कारण समाचार लिखे जाने तक स्प्ष्ट नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के कौडर गांव निवासी बृजराज यादव के लगभग37 वर्षीय पुत्र शिवशरण जो कि प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था।
सोमवार देर रात बाइक से अतरहा गांव की ओर जा रहा था।
इसी दौरान जैसे ही बाइक सवार गाँव के किनारे स्थित पुल के पास सुनसान स्थान पर पहुँचा। पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलवारों ने बाइक सवार शिवशरण की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दिया। जिन्होंने म्रतक के शव को पास के एक तालब में फेंक कर मौके से फरार हो गये।
गोली चलने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों को म्रतक की छतिग्रस्त बाइक सड़क किनारे पड़ी मिली।
जबकी बाइक सवार का कोई सुराग नहीं लगा।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व म्रतक के स्वजनों को दी।
स्वजन ग्रामीणों व पुलिस के साथ म्रतक की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान मंगलवार भोर पहर नित्य क्रिया के लिए निकले अतरहा गाँव के ग्रामीणों ने गांव के किनारे स्थित तालाब में एक शव उतराते हुए देखा।
जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से म्रतक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। जिसकी शिनाख्त म्रतक की पत्नी बीना ने अपने पति शिवशरण यादव के रूप में की। पुलिस ने म्रतक की जेब से अलग अलग दो मोबाइल व लगभग पांच हजार रुपये की नगदी भी बरामद किया है।
पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्यारों ने म्रतक के सीने व पीठ में कई राउंड गोली मारी थी।
हलांकि समाचार लिखे जाने तक हत्या का कोई सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
म्रतक के स्वजनों ने भी किसी से भी किसी प्रकार की रंजिश से साफ इंकार किया है।
जबकी ग्रामीणों के बीच रह रह कर म्रतक के किसी महिला से मिलने अक्सर अतरहा गाँव आने व कभी कभार उसके घर मे ही रात रुकने की चर्चा भी उठती रही।
हलांकि म्रतक अतरहा गाँव की किस महिला से अक्सर मिलने के लिए आता था। और म्रतक का महिला से सम्बन्ध क्या था? सब अभी पर्दे के पीछे का रहस्य बना हुआ है।
जो कि पुलिस की जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा।
म्रतक की पत्नी बिना ने अतरहा गांव निवासी गोरे पुत्र महावीर समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देकर पति की हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस म्रतक की वादी पत्नी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित गोरे पुत्र महावीर समेत उसके कई अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जाँच व हत्यारों की सुरागरशी में जुट गई है।
ग्रामीणों की माने तो हत्यारे म्रतक की कई दिनों से तलाश कर रहे थे। घटना वाले दिन भी म्रतक की रेकी कर हत्यारों ने सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया।
मामले के बावत थरियांव थाना प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का प्रतीत हो रहा है। म्रतक गांव की किस महिला से मिलने जाता था। इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। घटना के पीछे की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चलेगी। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
सूत्रों की माने तो पुलिस ने पूंछतांछ के लिए गाँव के कई संदिग्धों को भी उठाया है। जबकी पुलिस ने ऐसी किसी बात से साफ इंकार किया है।
आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया।
म्रतक की पत्नी रोते हुए बेसुध हो गई। म्रतक की एक अबोध तीन वर्षीय बेटी आयशा थी।
म्रतक एक डम्फर का मालिक व प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करता था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir