Friday, August 29, 2025

मधुपुर बाजार के उत्तरी छोर पर विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं का आंशिक फसल जलकर हुआ राख

मधुपुर बाजार के उत्तरी छोर पर विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं का आंशिक फसल जलकर हुआ राख

 

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

 

पुलिस चौकी क्षेत्र के मधुपुर बाजार के उत्तरी छोर पर नौगढ़ मार्ग पर सटे खेत में बिजली के लगे खंभे पर शार्ट सर्किट होने से दोपहर में गेहूं के खेत में लगी आग की ऊंची ऊंची लपटें और धुआं देखकर आसपास के ग्रामीण फायर ब्रिगेड को सूचित करते हुए आग बुझाने हेतु दौड़ पड़े। आग बुझाने का संसाधन न होने के कारण सैकड़ों की संख्या में लोग सदाबहार और अरहर के हरे हरे पौधों को उखाड़ कर आग लगे स्थान पर चारों तरफ से सभी लोग प्रहार करने लगे।

 

फिर भी आग बुझने की जगह बढ़ता ही जा रहा था। आग बढ़ते बढ़ते अंजनी मास्टर के घर के पास बांस की खूंटी तक जा पहुंचा। संयोग रहा कि अंजनी मास्टर के घर के पास एक बड़ा सा गड्ढा था। जिसमें पानी भरा था। इतना देखते ही लोग दर्जनों की संख्या में बाल्टी बाल्टी पानी लेकर आग पर फेंकने लगे। जिससे थोड़ी देर बाद ही ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। तब तक गेहूं के फसल को आंशिक रूप से नुकसान पहुंच चुका था।

 

TTM news se Anand Prakash Tiwari ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir