Friday, August 29, 2025

अपनी सरकार के खिलाफ सचिन पायलट का अनशन

सचिन पायलट बोले-

 

अपनी सरकार के खिलाफ सचिन पायलट का अनशन

 

11 अप्रेल को शाहिद स्मारक पर करेंगे अनशन।

 

वसुंधरा सरकार के राज में हुए करप्शन की गहलोत सरकार द्वारा जांच नहीं करवाए जाने से खफा है सचिन पायलट।

 

पहले भी कई पत्र भी लिखे चुनाव से पहले हमने जनता से वसुंधरा राजे की सरकार में हुए घोटाले की जांच का वादा भी किया था लेकिन अब तक जांच नहीं करवाई हमने।

 

अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम कुछ करके दिखाएं।

 

लोगों को भी लगना चाहिए कि कहीं वसुंधरा राजे के साथ हमारी सरकार का कोई गठजोड़ तो नहीं है।

 

 

अगर वसुंधरा सरकार के राज में हुए करप्शन की हम जांच के अपने वादे को पूरा नहीं करेंगे, तो जनता को क्या मुंह दिखाएंगे

 

हमने चुनाव के बाद जनता को आश्वस्त किया था कि बिना भेदभाव के जांच करेंगे ,जब जांच नहीं होगी तो सच कैसे सामने आएगा।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir