मिर्जापुर: विकासखंड मझवा के बधवा गांव के प्राचीन शिव मंदिर पर 25 मार्च दिन शुक्रवार से शाम 7:00 से श्री राम कथा का आयोजन शिव मंदिर ग्राम बंधवा में आरंभ होगा यह श्री राम कथा 1 मार्च तक चलेगा क्षेत्र के समस्त लोगों के सहयोग से 13 साल से लगातार श्री राम कथा का आयोजन होता है जिसमें क्षेत्रवासी और ग्राम वासियों का सहयोग मुख्य रूप से रहता है इस के कथा वाचक श्री विभूति श्री श्री 1008 श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी प्रपन्नाचार्य महाराज प्रयागराज द्वारा होगा।
Up 18news से काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट।