रेलवे लोको कॉलोनी में युवती की गला रेत कर हत्या
क्वार्टर में चौकी पर पड़ा मिला युवती का शव
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर। रेल परिक्षेत्र लोको कॉलोनी में पानी टंकी के पास स्थित एक रेलवे क्वार्टर में सोमवार की शाम गला रेत कर युवकी की हत्या कर दी गई। घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी। युवती के पिता, माता और भाई चकिया तिराहे पर स्थित दुकान पर थे। भाई के घर पहुंचने पर हत्या का पता चला। सूचना पाकर एसपी, एएसपी, सीओ पीडीडीयू नगर आदि ने पहुंच कर मौका मुुआयना किया। फोरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। आशंका जताई जा रही है कि किसी परिचित ने ही युवती की हत्या की है।
मूल रूप से प्रयागराज के हंडिया निवासी मातादीन अपनी पत्नी सीमा देवी, बेटी खुश्बू कुमारी और तीन बेटों के साथ नगर के लोको कॉलोनी में एक क्वार्टर में किराएदार के रूप में रहता है। वह चकिया तिराहे पर दाना भुनकर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। उसके दो बेटे शुभम और शिवम बेटे बाहर रहकर काम करते हैं। वहीं बेटी खुश्बू (22) घर में रहती है। खुश्बू की फरवरी में शादी तय हो चुकी है। सोमवार को मातादीन चकिया तिराहे स्थित दुकान पर था। वहीं शाम के वक्त उसकी पत्नी सीमा और छोटा बेटा विनय भी पहुंच गया। घर में खुश्बू अकेली थी। उसकी तबियत कुछ खराब थी। शाम सात बजे विनय बहन की तबियत के बारे में जानने पहुंचा तो क्वार्टर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसे शक हुआ। जब वह पीछे के दरवाजे पर गया तो वह बाहर से बंद मिला। दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो उसकी बहन चौकी पर कंबल ओढ कर लेटी थी। चौकी के नीचे खून था। जब उसने कंबल हटाया तो बहन मर चुकी थी। उसके गले पर धारदार हथियार से रेते जाने के निशान थे। वहीं छाती पर भी चोट के निशान थे। यह देख उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर आस पास के लोग पहुंच गए। युवती की हत्या की सूचना पाकर अलीनगर थानाध्यक्ष एसपी सिंह, मुगलसराय कोतवाल संतोष श्रीवास्तव दल बल के साथ पहुंचे। सूचना पाकर एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी विनय कुमार सिंह, पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने भी मौका मुुआयना किया। फोरेंसिंक टीम ने भी पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। इस घटना से कॉलोनी में दहशत का माहौल है। युवती की हत्या किसने और क्यों कि यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि जिस तरह दरवाजा अंदर से बंद मिला उससे आशंका है कि किसी परिचित ने ही युवती की हत्या की है।..