उत्तर प्रदेश भारत स्काउट, गाइड सात दिवसीय आयोजित सकुशल सम्पन्न
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्कॉउट मास्टर, गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स बुद्व वार को सकुशल संपन्न हुआ । समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अरविंद कुमार खंड शिक्षा अधिकारी करमा ने कहा कि स्काउटिंग एक ऐसी विधा है जो आपके दैनिक जीवन में और आपके व्यक्तित्व के विकास में तथा सामाजिक सेवा में आपको दक्षता प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों ने यह प्रशिक्षण लिया है वे जीवन में स्काउटिंग का अनुकरण भी करेंगे । सुश्री रविंद्र कौर सोखी ए, एस, ओ, सी विंध्याचल मंडल ने इस आयोजन पर जनपद सोनभद्र संस्था का आभार प्रकट किया । डॉ प्रबोध कुमार सिंह मुख्य आयुक्त सोनभद्र ने बताया कि यह कार्य मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था लेकिन आप सब के सहयोग से सकुशल संपन्न हुआ। सैयद अनवर हुसैन जिला स्काउट मास्टर सोनभद्र ने विद्यालयों में बच्चों के लिए स्काउटिंग की गतिविधियां कराते रहने की बात कही। एल ओ सी , सत्यमबदा सिंह, कुलदीप शुक्ला ,सत्यनारायण कनौजिया , नीरा सिंह,डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह , अशोक कुमार , ब्रह्मा नन्द तिवारी, आदि लोग उपस्थित थे।