Friday, August 29, 2025

अस्मिता नाट्य संस्थान द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क, डीडीयू.नगर, चंदौली में नुक्कड़ नाटक

अस्मिता नाट्य संस्थान द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क, डीडीयू.नगर, चंदौली में नुक्कड़ नाटक सन्देश का मंचन कर धूम्रपान से परहेज़ करने का आह्वान किया –

चंदौली जिले के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क के निकट डीडीयू.नगर में अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक, महासचिव, नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक सन्देश का मंचन तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि दन्त रोग विशेषज्ञ डा. आनन्द श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के गरिमामयी उपस्थिति में, नाट्य रंगकर्मी प्रमोद अग्रहरि के संचालन में सम्पन्न हुआ।

उक्त अवसर पर धूम्रपान से मानव समाज को होने वाली जटिल समस्याओं का प्रदर्शन किया गया।जिसे देखकर नशा कर्ता के दर्द को और उसके परिजनों के दर्द से दर्शकों ने नशा मुक्ति के लिए जन -जन को जागृत करने के लिए नाट्य रंगकर्मियों का सराहना किया।

अभिनय कर्ता विजय कुमार गुप्ता, राकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रहरि,भागवत चौरसिया सहित अनेकों नाट्य रंगकर्मियों का सराहना करते हुए मुख्य अतिथि डा. आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि धूम्रपान करने वालों का अन्त अत्यन्त भयानक होता है।जिसका पूर्ण रूप से दुख दर्द का निवारण चिकित्सक और शुभचिंतक नहीं कर पाते हैं।इस बात का ध्यान रखते हुए हम सबको नशाखोरी से दूर रहना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि धूम्रपान कर्ता स्वयं तो भोगता ही है, अपने बीबी, बच्चों, मां बाप का सुख चैन कर देता है साफ, इसलिए आप सबसे प्रार्थना है कि भूलकर भी आप सब नशा ना करना मेरे प्यारे बच्चों, भाईयों, बहनों और मां -बाप।

अध्यक्षता नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता और धन्यवाद आभार राकेश अग्रवाल ने किया।

काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir