ग्रामीण क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश,विद्युत आपूर्ति ठप, रोड पर जलजमाव तथा घरों में घुसा बारिश का पानी
बारिश से सब्जी की खेती करने वाले किसान हुए चिंतित
रोहनिया- ग्रामीण इलाकों में हल्की हवा के साथ हुए झमाझम बारिश से मोहनसराय,मिल्कीचक,राजातालाब,टोडरपुर,कनेरी बैरवन बीरभानपुर,समेत कई गांवो में बारिश के दौरान विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या पैदा हो गयी।इसके अलावा बारिश से राजातालाब से जख्खिनी जाने वाली मार्ग तथा मोहनसराय से अदलपुरा जाने वाले मार्ग पर जलजमाव हो गया।
जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और अगल-बगल के दुकानों तथा मकानों में बारिश का पानी घुस गया। इसके साथ साथ बारिश के पानी से सब्जी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ।