विज्ञान शिक्षक – प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर सनबीम स्कूल मुगलसराय में चल रही दो दिवसीय विज्ञान शिक्षक- प्रशिक्षण कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। इसमें शिक्षकों को व्यवहारिक चीजों से विज्ञान के प्रयोगों को आसानी से कराना सिखाया गया।
यह प्रशिक्षण सीबीएससी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रयागराज द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सी.के.पालित ,विद्यालय की उपप्रधानाचार्या स्मृति खन्ना एवं उपप्रधानाचार्य राम सिंह तथा प्रशिक्षिका डॉ सुजाता सिंह प्रिंसिपल डीपीएस प्रयागराज व प्रशिक्षक दीपेश डीपीएस प्रयागराज ने माता सरस्वती के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा पुष्पार्चन कर किया गया ।
विज्ञान शिक्षक – प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों संबोधित करते हुए
विद्यालय के प्रधानाचार्य सी.के .पालित ने विज्ञान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान सरलता से अपनी श्रेष्ठता का परिचय देता है, व्यक्ति को तार्किक और नवाचार से युक्त करता है।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रशिक्षक ने ब्लूम टेक्सनॉमी के विषय मे विस्तार से बताया। जिसके अंतर्गत पाठ योजना बनाना, क्रियाकलाप आधारित शिक्षण , विचार – विमर्श आधारित शिक्षण इत्यादि की जानकारी दी ।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में विज्ञान आधारित वाद – विवाद , विज्ञान के सूक्ष्म शिक्षण तकनीकी से अवगत कराये । विज्ञान के प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया।