Friday, August 29, 2025

बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु एनटीपीसी सिंगरौली का प्रभावी कदम

बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु एनटीपीसी सिंगरौली का प्रभावी कदम

सोनभद्र

एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर संजीवनी चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने हेतु एडवांस्ड कार्डियोवास्कुलर लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस) एम्बुलेंस की शुरूआत की गयी। एसीएलएस एम्बुलेंस का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया।
श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में संजीवनी चिकित्सालय की पहल का स्वागत करते हुए चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने हेतु अस्पताल को बधाई दी।

यह इस क्षेत्र में अपनी तरह की पहली एम्बुलेंस है, जो हृदय और आघात रोगीयों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में मदद करेगी ।
एम्बुलेंस को दो आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन और चौबीसों घंटे तीन ड्राइवरों के साथ हृदय रोगी, आघात और अत्यधिक रोगी के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एम्बुलेंस उन्नत मोनिट्रिंग सिस्टम, ऑक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक दवा, अग्निशामक यंत्र से सुसज्जित है।
इस अवसर पर श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन), श्री बी एन झा, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री भीभास घटक, महाप्रबंधक (परियोजना, टीएस एवं एफजीडी), श्री एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी एवं सी एंड आई), श्री जोसेफ बास्टियन,महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित हुए ।

Up 18 NEWS report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir