तीन लाख रुपए की 32 ग्राम हीरोइन बरामद, एनडीपीएस के तहत दो अभियुक्त किए गए गिरफ्तार
अनपरा (सोनभद्र)
अनपरा पुलिस द्वारा औड़ी मोड़ के पास से 02 नफर अभियुक्तों में क्रमशः 1. आदित्य कुमार पनिका पुत्र रामराज पनिका निवासी ग्राम सिलफेरी, थाना मोरवा, थाना जनपद सिंगरौली, म0प्र0 2. शंकर दयाल पनिका पुत्र नीरज कुमार पनिका निवासी ग्राम सिलफेरी, थाना मोरवा, थाना जनपद सिंगरौली, म0प्र0 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 17 ग्राम हेरोइन व 15 ग्राम हेरोइन तथा कुल 32 ग्राम हेरोइन (जिसकी अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद किया गया तथा उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में अनपरा ने मु0अ0सं0- 102/2022 व मु0अ0सं0-103 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार के दौरान
1. उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, थाना अनपरा,
2. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, चौकी प्रभारी रेनूसागर,
3. हे0का0 पंकज पाठक, थाना अनपरा,
4. हे0का0 श्रवण कुमार प्रजापति, थाना अनपरा,
5. का0 अजीत कुमार, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla ✍️