स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीएफ ने किया रक्तदान।
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर, डीडीयू रेल मंडल अंर्तगत आरपीएफ रिजर्व लाईन में रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस के अवसर पर एच.एन.राम सहायक सुरक्षा आयुक्त डीडीयू , के निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के आरपीएफ रिज़र्व लाइन में कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल,चंदौली के ब्लड बैंक टीम के सहयोग से रक्त दान शिविर लगाया गया।
रक्त दान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश कुमार पाण्डेय,मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू द्वारा फीता काट कर किया गया, साथ ही मुख्य अतिथि महोदय द्वारा रक्त दान करने वाले बल सदस्यों का हौसला अफजाई किया गया।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सभी आरपीएफ थानों डीडीयू यार्ड, पोस्ट मानसनगर, डेहरी ऑन सोन, रफीगंज,गया जपला से बल सदस्यों द्वारा स्वैछापूर्वक रक्त दान शिविर में भाग लिया गया एवम ब्लड डोनेट किया। रक्त दान करने वाले कुल बल सदस्यों की संख्या 23 है।
शिविर से पूर्व स्थापना दिवस के अवसर पर पौधरोपण, स्वच्छ्ता अभियान औऱ रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन आरपीएसएफ़ और आरपीएफ के अधिकारीगण एवं बल सदस्य द्वारा किया गया।
इस दौरान निरीक्षक संजीव कुमार, राम विलास ,श्याम विहारी दिवेदी,रंजीत कुमार, आर के कछवाहा ,उप निरीक्षक सुनील कुमार,उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, महिला आरक्षी संगीता कुमारी ,अनामिका विश्वास वास एवम अन्य अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे।