मुंबई से आया युवक उचक्कागिरी का शिकार: वाराणसी में युवक ने दी लिफ्ट, बाइक पर धक्का देने को कह कर ले भागा बैग
वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में मुंबई से लौटे यात्री से बाइक सवार ने उचक्कागिरी की घटना को अंजाम दे दिया। बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।चंदवक निवासी विपिन कुमार गुप्ता मुंबई में नौकरी करता है।
वह नौकरी से छुट्टी लेकर गुरुवार सुबह ट्रेन से वाराणसी उतरा। ऑटो लेकर पांडेयपुर पहुंचा। वहां सड़क किनारे खड़े होकर चंदवक के लिए गाड़ी का इंतजार करने लगा। इस दौरान एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा। उसने विपिन को बताया कि वो पतरही जा रहा है, रास्ते में चंदवक पड़ता है तो उसे वहां उतार देगा।
UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …