Friday, August 29, 2025

शिक्षकों को नहीं मिल सका वेतन, धरना जारी

शिक्षकों को नहीं मिल सका वेतन, धरना जारी

अम्बेडकरनगर। पिछले तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज एसएन इंटर कॉलेज इन्दईपुर के शिक्षकों और कर्मचारियों ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी विद्यालय में धरना दिया। धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे। इसके बाद भी वेतन नहीं पास हुआ।

विद्यालय में शिक्षकों को विगत तीन महीने से वेतन नहीं मिला है।इसके साथ ही शिक्षकों की तमाम अन्य समस्याएं भी हैं। जो काफी समय से दूर नहीं हो रही हैं। वेतन पारित कराने के लिए प्रबन्धक बिल पर हस्ताक्षर ही नहीं कर रहे हैं। बताया जाता है कि उनका प्रधानाचार्य से विवाद है। इससे नाराज होकर शिक्षकों ने विद्यालय में ही धरना शुरू कर दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष डॉ विजय वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विद्यालय में पहुंचा। शुक्रवार को जिले के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी विद्यालय में पहुंचा। इस मौके पर संगठन मंत्री आनंद कुमार दुबे, अमित सिंह यादव, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल कलाम, राजेश कुमार, विपिन कुमार, अनुराग डॉ. उमेश प्रताप, मुर्तजा हुसैन, प्रेमशंकर, राजित राम, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार तिवारी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग, असलम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

*UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir