भाजपा नेता समाजसेवी पंडित विपिन त्रिपाठी ने शांति देवी बीज भंडार इमलीपुर का किया उद्घाटन
करमा (बी एन यादव )
करमा थाना क्षेत्र के इमलीपुर बाजार चौराहा के समीप आज शांति देवी बीज भंडार का उद्घाटन भाजपा नेता समाजसेवी विपिन त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस दौरान श्री त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की बर्तमान समय किसानों के खेती बाड़ी का है यहाँ बीज की दुकान हो जाने से किसान भाइयों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।किसानों को जरूरत के सभी बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध हो जायेगा। किसान भाई अपने फसलों का बीमा अवश्य करावे तथा बीमा योजना का लाभ लें,और लोगों से अपील भी किया कि कोरोना काल मे कोविड शील्ड का डोज अवश्य लें।किसी के बहकावे में ना आवें,यह पूरी तरह से लोगों के हित में है।मास्क का प्रयोग करें, उचित दूरी बनाए।सेनिटाइजर से हाथ अवश्य धोवे। उपस्थित सम्मानित किसानों में बालेंद्र सिंह पटेल, विपिन विश्वकर्मा , अशोक पटेल , धीरज तिवारी, प्रदीप पांडे, सहित अनेक किसान भाई उपस्थित रहे ।