भाजपा नेता विपिन तिवारी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद से की भेंट।
सोनभद्र
उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद जी से भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। संगठन में हो रहे कार्यों के बारे में चर्चा की और शिक्षा के क्षेत्र में हो रही समस्याओं को अवगत कराएं युवा मोर्चा के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दिए, भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर कैबिनेट मंत्री ने मार्गदर्शन किया, तथा आने वाले 2022 के विधान सभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर पुनः उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनानी है इसके लिए कुछ सुझाव वह संकल्प लिया।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा हर बूथ जितने का लक्ष्य रखकर आगे बढ़ने का कार्य क्रम चलाया जा रहा है । हर बूथ पर युवाओ की मजबूत टीम तैयार की जा रही है । युवा मोर्चा ने तय किया कि हर बूथ जीत कर जो भी प्रत्याशी कमल चुनाव चिन्ह के नीचे बनाया जायेगा उसकी शानदार जीत दर्ज कराते हुए प्रदेश में एक बार प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाते हुए गांव गरीब नवजवान मजदूर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जाय ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report